मधुबनी, फरवरी 5 -- शैलेन्द्र कुमार, मधुबनी। शहर में सांसद निधि से स्थापित हाई मास्ट लाइटों पर अब अंधकार का खतरा मंडरा रहा है। इन लाइटों का को सांसद अशोक यादव की अनुशंसा पर योजना विभाग द्वारा लगाया गया है। लेकिन इनके बिजली कनेक्शन का जिम्मा नगर निगम को दिया गया है। इसके रखरखाव और उसके बिजली कनेक्शन की जिम्मेवारी नगर निगम को दिया गया है। अब समस्या यह है कि इन लाइटों के जलने से जो बिजली बिल आ रहा है, उसके भुगतान की कोई स्पष्ट व्यवस्था नहीं की गई थी। इसकारण इस बिल के भुगतान को लेकर विभिन्न विभागों के बीच पेच फंस गया है। नगर निगम पर इन हाई मास्ट लाइटों के लिए करीब 1.5 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया हो गया है। जब नगर निगम ने इस राशि के भुगतान के लिए नगर विकास और आवास विभाग से अनुरोध किया, तो विभाग ने इसे पूरी तरह से अस्वीकार कर दिया। हाल ही में ...