फरीदाबाद, जनवरी 8 -- फरीदाबाद। शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत आरक्षित की सीटों की जानकारी सांझा और दाखिला नहीं देने वाले 43 प्राइवेट स्कूलों में से मात्र चार स्कूलों ने ही जुर्माना राशि जमा कराई है। जुर्माने के लिए पांच जनवरी तक का समय दिया गया था। शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार इन स्कूलों को दोबारा रिमाइंडर भेजा जा रहे हैं। जब तक स्कूल जुर्माना राशि नहीं देते, इनका एमआईएस पोर्टल शुरू नहीं किया जाएगा। बता दें कि सभी 43 स्कूलों पर जुर्माना लगाया था। जिले में एक हजार से अधिक निजी स्कूल संचालित हो रहे हैं। प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित होती है। 120 से अधिक प्राइवेट स्कूलों ने निदेशालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए सीटों की जानकारी नहीं दी। इनका पहले ही एमआइएस पोर्टल बंद किया ...