हल्द्वानी, दिसम्बर 2 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। न्याय पंचायत लाखनमंडी क्षेत्र के 31 प्राथमिक विद्यालयों, 7 जूनियर हाईस्कूलों, 2 हाईस्कूलों एवं 3 इंटर कॉलेजों सहित 43 विद्यालयों की विद्यालय प्रबंधन समिति के 258 सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हो गया। इसमें सदस्यों को बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, स्कूलों के शैक्षिक व भौतिक विकास में सक्रिय सहयोग करने, समाज में अपनत्व की भावना जगाने सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारियां दी गईं। खंड शिक्षाधिकारी तारा सिंह ने सदस्यों से स्कूलों के संचालन में सहयोग करने की बात कही। मास्टर ट्रेनर डिकर सिंह पडियार, हिमांशु रौतेला ने प्रशिक्षण को प्रभावी ढंग से संचालित किया। समापन पर सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि वे प्रशिक्षण में सीखी सभी बातों को अपने-अपने विद्यालयों में लागू करेंगे और बालिकाओं ...