नई दिल्ली, जून 25 -- नया टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए मार्केट में नए ऑप्शन्स की एंट्री हुई है। ये नए टीवी Vu के हैं। कंपनी ने अपनी नई Vu Vibe DV 4K QLED TV सीरीज में 43 इंच, 50 इंच, 65 इंच और 75 इंच के टीवी को लॉन्च किया है। 43 इंच वाले मॉडल की कीमत 26,999 रुपये, 50 इंच वाले मॉडल की कीमत 32,999 रुपये और 55 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है। वहीं, 65 इंच वाले नए टीवी के लिए आपको 52,999 रुपये और 75 इंच वाले टीवी के लिए आपको 66,999 रुपये खर्च करने होंगे। ये टीवी सेल के लिए अमेजन इंडिया पर उपलब्ध हो गए हैं। नए टीवी 88 वॉट के इंटीग्रेटेड डॉल्बी ऐटमॉस साउंडबार से लैस हैं। ये बिल्ट-इन साउंडबार वाले दुनिया के पहले QLED टीवी हैं। इसके अलावा भी टीवी में कई जबर्दस्त फीचर दिए गए हैं।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स टीवी में कंपनी A+ ग्रेड के ...