बरेली, जुलाई 10 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की आरओ और एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा बरेली के 43 केंद्रों पर 27 जुलाई को होगी। 19656 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होगी। सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 तक एक पाली में परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पाबंदी रहेगी। एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने बताया कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति उत्पन्न होने पर प्रवेश पत्र कफ्र्यू पास का काम करेगा। समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गईं हैं। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...