रुद्रपुर, मई 23 -- खटीमा, संवाददाता। डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी विद्यालय के 43 विद्यार्थियों ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की लिखित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। लिखित प्रवेश परीक्षा पास करने वालों में विद्यालय के छात्र हर्ष भट्ट, भव्य पांडे, सौरव भट्ट, आराध्या, हृदयांश, भूमिका, सृष्टि मनोला, प्रज्ज्वल कोटिया, कृतिका गोस्वामी, अविरल भट्ट, रेयांश पाल, शिवानी बुंगला, सहज प्रीत, पार्थ भट्ट, यशवंत, आलोक, दिव्यांशु चंद, मयंक भंडारी, वैष्णवी, छवि, ऋषव, मेघना, अनुभव मेहता, नमन, रित्विक, शिवम खरायत, जयराज, नैतिक चंद, मयंक सिंह, अभि गोयल, आयुष राय, कोमल, योगिता, रितेश, रक्षित, यश पांडेय, प्रतीक चंद, हंसिका, तृषा भट्ट, मान्या, उज्जवल पांडेय, तनीषी, अक्षित शामिल हैं। विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने समस्त ...