सिमडेगा, अप्रैल 3 -- सिमडेगा दीपक रिंकू। जिला मुख्यालय में रामनवमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है। रामनवमी के मौके पर शहर के ह्दयस्थली महावीर चौक में चार दिनों तक कई कार्यक्रमों का आयोजन कर पर्व का आनंद उठाया जाता है। रामनवमी के मौके पर अखाड़ा, वादन, झांकी, शो गेम आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें पारंम्परिक हथियारों के साथ देश प्रेम और धार्मिक इतिहासों को दर्शाया जाता है और लोगो का मनोरंजन होता है। जिले में इसका इतिहास लगभग 43 वर्ष पुराना है। संस्थापक सदस्य प्रो. अजय अखौरी ने बताया कि 1982 ई में सबसे पहले शहर के कुछ उत्साही युवकों ने महावीर चौक में बजरंगी झंडा एकत्र कर खेल और पूजा का आयोजन किया था। जिसे लोगो ने काफी सराहा था। इसके बाद से महावीर चौक में ही छोटे स्तर से प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरु हुआ जिसमें शहर के कई रा...