बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- 43 लाख से गोरौर पंचायत की सात गांवों की गलियां हुईं पक्की करीमपुर, घासी बिगहा और छबीलापुर में बनीं पीसीसी सड़कें बरसात में कीचड़ और जलजमाव से मिलेगी बड़ी राहत गोरौर सूर्य मंदिर तालाब का भी 10 लाख से हुआ सुंदरीकरण मंत्री ने कहा- गांवों में अब मिल रहीं शहर जैसी सुविधाएं फोटो: मंत्री राजगीर: राजगीर के करीमपुर गांव में पीसीसी ढलाई कार्य का उद्घाटन करते मंत्री श्रवण कुमार। राजगीर, निज संवाददाता। प्रखंड की गोरौर पंचायत के सात गांवों की तस्वीर अब बदल गई है। कच्ची और कीचड़ भरी गलियों की जगह अब पक्की सड़कें बन गई हैं। जिससे हजारों ग्रामीणों का रोज का सफर आसान हो जाएगा। मनरेगा योजना के तहत करीब 43 लाख रुपये की लागत से इन विकास कार्यों को पूरा किया गया है। बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इन योजनाओं का उद्घाटन कर इन्...