पटना, अगस्त 25 -- बिहार में डायल 112 आपातकालीन सेवा की शुरुआत से अबतक 43 लाख से अधिक लोगों तक आपातकालीन सहायता पहुंचाई गई है। इस सेवा के माध्यम से औसतन 14 मिनट 30 सेकेंड में घटनास्थल पर सहायता पहुंचाई जा रही है। सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) निर्मल कुमार आजाद ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि राज्य में 1833 पुलिस आपातकालीन रिस्पांस वाहन (ईआरवीएस) संचालित हो रहे हैं। इनमें 1283 चारपहिया और 550 दोपहिया वाहन शामिल हैं। 6 जुलाई को इस सेवा के तीन वर्ष पूरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि डायल-112 को एकल हेल्पलाइन के रूप में विकसित किया गया है, जिससे नागरिकों को पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, हाइवे पेट्रोलिंग, महिला और बाल सुरक्षा समेत अन्य आपात सेवाएं एक साथ उपलब्ध हो रही हैं। सेवा का लाभ कॉल, एसएमएस, एसओएस और ईआरएसएस ...