सीवान, अप्रैल 30 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। स्थानीय विधायक विजय शंकर दुबे ने महाराजगंज के विभिन्न गांव व टोलों में लगभग 43 लाख रुपए की राशि से निर्मित सड़क व भवन का उद्घाटन किया। विधायक ने नगर पंचायत के जगदीशपुर गांव में 10 लाख की लागत से तैयार चबूतरा व नौ लाख की लागत से तैयार पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। विधायक ने शहर के एक मदरसे में 11 लाख की लागत से निर्मित भवन का उद्घाटन भी किया।उन्होंने 14 लाख की लागत से तैयार धोबावलिया गांव में महाराजगंज-अफ़राद व महुआरी-रिसौरा व धोबावलिया के बीच संपर्क सड़क उद्घाटन किया। लोगों विधायक का गाजे बजे के साथ स्वागत किया। ग्रामीणों ने फूला-माला व अंग वस्त्र देकर विधायक को सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र का कोई गांव विकास से अछूता नहीं रहेगा। सड़क, बिजली, पानी, आवास, स्कूल व स्व...