कटिहार, मई 24 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में कटिहार जिलान्तर्गत अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित सभी राजस्व कर्मचारियों को विभाग से प्राप्त निदेश से अवगत कराते हुए 15 मई के 05:00 बजे अपराह्न तक अचूक रूप से अपने कार्यस्थल पर योगदान करने हेतु निदेशित किया गया था। परन्तु कई अंचलाधिकारी यथा:- डंडखोरा, कुर्सेला, कोढ़ा, मनिहारी, अमदाबाद, कदवा एवं बलरामपुर के माध्यम से सूचित किया कि कतिपय राजस्व कर्मचारियों द्वारा निर्धारित समय कार्यस्थल पर योगदान नहीं किया गया है। जो इनके स्वेच्छाचारिता, कार्य के प्रति लापरवाही एवं उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना को प्रदर्शित करता है। जिसके तहत संबंधित अंचलाधिकारी के अनुशंसा पर ऐसे कुल 43 राजस्व कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव स...