आगरा, अगस्त 24 -- संस्कार भारती की चित्रकला टोली द्वारा चित्रकला के रंग कान्हा के संग कार्यक्रम के तहत चित्रों का सृजन व प्रदर्शन सृजनिका आर्ट गैलरी एंड स्टूडियो, पुष्पांजलि रोड दयालबाग पर किया गया। प्राचार्य डॉ.सरोज भार्गव ने संस्कार भारती की प्रशंसा करते हुए कहा कि आगरा के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर प्रतिभाओं को सामने लाना भी एक पूजा है। प्रांतीय उपाध्यक्ष नंदनंदन गर्ग ने बताया कि दयालबाग में 43 बच्चों द्वारा कृष्ण के मनोहारी चित्र बनाए गए हैं। इन चित्रों में कृष्ण को विभिन्न क्रियाओं में दिखाया गया है। इस अवसर पर डॉ.तपस्या सिंह, डॉ.एकता श्रीवास्तव, बबीता पाठक समाजसेविका, विशाल रायजादा, सत्संगी रेनू शर्मा, इंजी. अतुल गुप्ता, डॉ.विजय सिंघल, मीनाक्षी मिश्रा अंजलि, लक्ष्मी गुप्ता, लीना परमार (निदेशक, स्वर गंगा संगीतालय), अंजली कुशवाहा आदि ...