नई दिल्ली, जून 20 -- Sharanam Infraproject share price: शेयर बाजार में तूफानी तेजी के बीच शुक्रवार को कुछ पेनी शेयरों की भी डिमांड थी। ऐसा ही एक पेनी शेयर- शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट है। इस कंपनी की ओर से किए गए अहम ऐलान के बाद शेयर की कीमत में शुक्रवार को 5% अपर सर्किट लग गया। बीएसई पर शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट के शेयर 5% बढ़कर Rs.0.43 प्रति शेयर पर पहुंच गए।शेयर का परफॉर्मेंस बता दें कि शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट के शेयर की कीमत एक महीने में 4% गिर गई है और तीन महीनों में 42% की गिरावट आई है। इस स्टॉक में साल-दर-साल (YTD) आधार पर 58% की गिरावट आई है। एक साल में यह 20% और पिछले पांच सालों में 44% की गिरावट देख चुका है। शेयर के 52 हफ्ते का लो 0.40 पैसा है। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 1.12 रुपया है।कंपनी का ऐलान बिल्डिंग मटेरियल और रियल एस्टेट सर्विस प्रोवाइडर...