अमरोहा, मई 26 -- एसपी अमित कुमार आनंद ने जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए थानों, सीओ कार्यालयों और विभिन्न पटलों व शाखाओं से जुड़े स्टाफ में बड़ा फेरबदल किया है। रविवार रात पुलिस कार्यालय से जारी सूची में 43 पुलिस कमिर्यों के तबादले किए गए हैं। एसपी ने बीते महीने करीब 400 पुलिसकमिर्यों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया था तो वहीं अपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकाम कई थाना प्रभारियों को चार्ज छीनकर उनकी रवानगी शाखाओं में कराकर अपने सख्त इरादे जाहिर कर दिए थे। इसी कड़ी में रविवार रात जारी तबादला सूची में गोपनीय कार्यालय में तैनात मुख्य आरक्षी संदीप कुमार, अतर सिंह, दीपक चौधरी को पुलिस लाइन भेजा तो वहीं वाचक कार्यालय से सुमित कुमार को डीसीआरबी में तैनाती दी। इसके अलावा एएसपी कार्यालय की पेशी से रामकुमार को पारपत्र सेल, ...