मुजफ्फरपुर, जून 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाना के विजय छपरा गांव में स्मैक धंधा चला रही दो बहनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने स्मैक की 43 पुड़िया जब्त की है। पूछताछ के बाद दोनों को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया। पूछताछ में कई अन्य धंधेबाज चिह्नित हुए हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस जाल बिछा रही है। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि विजय छपरा में दो युवतियां स्मैक धंधे का रैकेट चला रही हैं। सटीक सुराग नहीं मिल पा रहा था। सोमवार की रात सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। विजय छपरा में पूरन सहनी के घर को घेरकर तलाशी ली गई। उसकी दोनों पुत्री कामिनी कुमारी (20) और ज्योति कुमारी (22) को 43 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। इसका वजन 14.18 ग्राम है। स...