झांसी, जुलाई 22 -- झांसी,संवाददाता उप्र लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित परीक्षा को सकुशल कराने के लिए एडीएम ने बैठक की। कलेक्ट्रेट सभागार में निर्देश दिए कि सभी 43 परीक्षा केन्द्रों पर 18 हजार 984 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा कुशलता से कराने सभी सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर हेल्प डेस्क रहे जो परीक्षार्थी की केन्द्र बताने में मदद करेगी। निर्देश दिए कि परीक्षार्थी को दिक्कतें न हों। अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में 27 जुलाई 2025 (रविवार) को होने वाली उ प्र लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा के लिए बैठक की। केंद्र व्यवस्थापको व सेक्टर मजिस्ट्रेट/ स्टेटिक मजिस्ट्रेट व अन्य सभी संबंधितों के साथ बैठक की। इसमें उ प्र लोक सेवा आयोग परीक्षा समन्वयक...