भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता रविवार को दिन में धूप-छांव के बीच गर्मी व उमस बेहिसाब पड़ी। दिन का पारा तो ऐसा उछला कि बीते 43 दिनों में सर्वाधिक के स्तर पर पहुंच गया। 14 जून के बाद पहली बार दिन का पारा 37.0 डिग्री सेल्सियस के पार हुआ है। इससे पहले 15 जून को दिन का पारा 36.4 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। इसके बाद तो दिन का पारा कभी इस तापमान को भी पार नहीं कर पाया। वहीं रात की गर्मी ने तो 42 दिन की गर्मी का रिकार्ड तोड़ दिया। हालांकि रविवार की शाम से हल्की नमयुक्त हवा चली तो गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन उमस के तेवर कुछ कम नहीं हुए। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो सोमवार और मंगलवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी तो वहीं बुधवार को झमाझम बारिश होने का अनुमान है। दो दिन में छह डिग्री सेल्सियस उछला दिन का पारा बीते ...