बलरामपुर, जून 14 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले में दिनों दिन बढ़ते तापमान से लोगों को हाल बेहाल है। आसमान से बरस रही आग से लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। शनिवार को बीते एक सप्ताह से पारा 42 से नीचे नहीं आया। शनिवार को भी जिले के अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिनों दिन सूर्यदेव की बढ़ रही तपन से लोगों को न तो दिन में चैन मिल रहा है और न ही रात को नींद पूरी हो रही है। बदन झुलसा देने वाली चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। दिन में सुबह दस से लेकर शाम पांच बजे तक लोग घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझते। वहीं तराई क्षेत्रों में अधिकतर इंडिया मार्का सहित साधारण हैंडपंपों से पानी निकलना बंद हो गया है। शुद्ध पेयजल के लिए लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बहुत जरूरी काम होने पर ह...