जौनपुर, अप्रैल 23 -- जौनपुर, संवाददाता। तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंचने से मंगलवार को तपती दोपहरी में लोग झुलस से गए। सूखी गर्म पछुआ हवा के थपेड़े लोग दिनभर झेलते रहे। सूरज आग बरसाता रहा और बादल आसमान से लापता हो गए थे। धरती आग की तरह दहक रही थी। तपती देपहरी में लोगों की चमड़ी झुलस गई। दिन में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री व न्यूनतम 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहा। अप्रैल बीतने के पहले ही गर्मी चरम पर पहुंच गई है। तेज धूप में गेहूं की कटाई और थ्रेसर पर मड़ाई करने में किसानों के छक्के छूट जा रहे हैं। मंगलवार को सुबह 10 बजे से चार बजे तक लू के थपेड़े से सभी बेहाल रहे। शहर के तिराहे, चौराहों पर गन्ने का रस, ठंडा पानी, कोल्ड ड्रिंक का वाहन, खीरा, नारियल के पानी की ...