कौशाम्बी, दिसम्बर 3 -- पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज केसारी में गृह विज्ञान के प्रायोगिक परीक्षा कराई गई। परीक्षा के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार व वित्तलेखाधिकारी विनय कुमार प्रजापति उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य नीरज केशरी ने बताया कि इंटरमीडिएट की 43 छात्राओं की गृह विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा ने दी। नोडल प्रवक्ता पारुल ने नियमानुसार आपसी समन्वय का प्रयोग करते हुए कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराया। जिला समन्वयक शोभित विद्यार्थी, वेदसिंह व वरिष्ठ सहायक हेमचंद्र सहित स्कूल की शिक्षिका साधना तिवारी, श्रद्धा द्विवेदी, मीनू वर्णवाल व कमला आदि उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...