नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- लेटेस्ट OPPO Find X9 सीरीज अगले हफ्ते 18 नवंबर 2025 को भारतीय बाजार में डेब्यू करने के लिए तैयार है। लेकिन इवेंट में अकेले फोन ही लॉन्च नहीं होंगे। इन स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी अपने नए ईयरबड्स भी बाजार में उतारेगी। दरअसल, OPPO Enco Buds3 Pro+ को भी इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के साथ भारतीय बाजार में एंट्री करेंगे। फ्लिपकार्ट पर इसकी माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है, जिससे इन अपकमिंग ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशन भी सामने आ गए हैं।OPPO Enco Buds3 Pro+ ईयरबड्स भारत में 18 नवंबर को होंगे लॉन्च ओप्पो के एन्को बड्स3 प्रो+ को भारत में 'ट्रू वायरलेस नॉइज कैंसलिंग ईयरबड्स' के रूप में लॉन्च किया जाएगा, और कंपनी ने इसे 'नॉन-स्टॉप ग्रूव्स, बेजोड़ बैटरी लाइफ' टैगलाइन के साथ टीज किया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि इसके छह खास स्पेसिफिकेश...