नई दिल्ली, मई 23 -- बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के आईपीओ पर 43 गुना से ज्यादा दांव लगा है। बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयर ग्रे मार्केट में भी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 25 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। बेलराइज इंडस्ट्रीज का आईपीओ दांव लगाने के लिए 21 मई 2025 को खुला था और यह 23 मई 2025 तक ओपन रहा। कंपनी के शेयर 28 मई 2025 को बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। बेलराइज इंडस्ट्रीज के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 2150 करोड़ रुपये तक का था। 110 रुपये के ऊपर लिस्ट हो सकते हैं शेयरबेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Belrise Industries) के आईपीओ में शेयर का दाम 90 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर शु...