सहारनपुर, सितम्बर 1 -- जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पीईटी 2025 परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। छह और सात सितंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा में जनपद के 43 परीक्षा केन्द्रों पर 79,584 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने सभी जोनल, सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र पर्यवेक्षक और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा को शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष और शुचितापूर्ण रूप से सम्पन्न कराया जाए। प्रत्येक पाली में 19,896 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल, ब्लूटूथ, एंड्राइड फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन, निर्बाध विद्युत और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। डीएम ने अधिकार...