मोतिहारी, फरवरी 13 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। एसएसबी 71वीं वाहिनी के झरोखर पोस्ट व झरोखर पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना पर कारवाई करते गुरूवार की सुबह 9 बजे एक टाटा सफारी गाड़ी पर लदे 43 किलोग्राम नेपाली गांजा को जब्त किया गया है। मौके पर कारेबारी को एक मोबाइल सेट के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया कारोबारी लक्ष्मी नारायण साह नेपाल के रौतहट जिलान्तर्गत मौलापुर थाना के पिपरिया ग्राम निवासी सियाराम साह का पुत्र बताया गया है जिसका ननिहाल नेपाल के कचोरवा ग्राम में है। कचोरवा से ही गांजा के पैकेटों को लोड किये जाने की बात बतायी जा रही है। जब्त गांजा व गिरफ्तार कारोबारी को झरोखर पुलिस की हिरासत में रखा गया है। पुलिस के अनुसार सीमा पीलर संख्या-357/03 के निकट छापामारी कर भारतीय सीमा में प्रवेश करते गाड़ी की जांच कर उक्त जब्ती की गयी।

हिंदी हिन्दुस्...