नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्स, फरवरी 13 -- Delhi Chunav: दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है। मुख्यमंत्री कौन होगा फिलहाल इसका फैसला नहीं हुआ है। लेकिन पार्टी के चुनाव जीतने में 43 समितियों का भी योगदान रहा। भाजपा के वरिष्ठ नेता बुधवार को चुनाव परिणामों की समीक्षा करने के लिए समिति के सदस्यों के साथ इकट्ठा हुए। जिसमें पता चला कि स्थानीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने, घर-घर जाकर अभियान चलाने और लोगों की समस्याओं को उठाने की वजह से उनका मतदाताओं के साथ जुड़ाव हुआ।समितियों ने निभाई अहम भूमिका दिल्ली चुनाव से पहले, भाजपा ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को चुनौती देने के उद्देश्य से अपने अभियान को बेहतर बनाने और उसे क्रियान्वित करने के लिए 43 समितियां बनाईं। ये समितियां सोशल मीडिया प्रबंधन और कॉल सेंटर संचालन से ले...