नई दिल्ली, मई 13 -- Sony Bravia Smart TV: सोनी ने अपने 2025 के Bravia टीवी लाइनअप का नया और सबसे किफायती मॉडल Sony Bravia 2 II अमेरिका और कनाडा के बाद भारत में भी पेश कर दिया है। यह नया टीवी ब्राविया रेंज का एंट्री-लेवल वेरिएंट है। Sony Bravia 2 II को अभी 43-इंच, 50 इंच और 55-इंच के कई साइज में लॉन्च किया गया है। इन में से 43 और 55 इंच के टीवी के प्राइस का ही खुलासा किया गया है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं इन टीवी की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में: Sony Bravia 2 II की कीमत सोनी ने अपने 43 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 69,900 रुपये रखी है तो वहीं 55 इंच के स्मार्ट टीवी की कीमत 99,900 रुपये में पेश किया गया है। Sony ने फिलहाल Bravia 2 II के 50 इंच के टीवी की कीमत का खुलासा नहीं किया है। यह भी पढ़ें- Rs.7999 से शुरू हैं 50MP कैमरा, दमदार बैटरी व...