प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 1 -- प्रतापगढ़। जिले के अलग-अलग इलाकों में आग लगने से हुए नुकसान से पीड़ित 43 किसानों को मंडी परिषद की ओर से सहायता राशि का चेक दिया गया। शेष करीब दो दर्जन पीड़ित किसानों का सत्यापन कराया जा रहा है। अग्निपीड़ित किसानों का तहसील प्रशासन की ओर से सत्यापन करने के बाद रिपोर्ट मंडी परिषद को भेजी जाती है, इसी आधार पर मंडी परिषद की ओर से किसानों को सहायता राशि का चेक दी जाती है। मंडी सचिव अमित गुप्ता ने बताया कि अब तक प्राप्त हुए पीड़ितों को सहायता राशि दी जा चुकी है। शेष पीड़ितों की रिपोर्ट आने के बाद सहायता राशि दी जाएगी।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�वीकृति से à¤�चटीडीà¤�स कॉनà¥�टेंट सरà¥�विसेज़ दà¥�वारा पà¥�रकाशà¤...