जमशेदपुर, मई 7 -- पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड की मटियाबांधी और मालकुंडी पंचायत से जारी 4281 अवैध जन्म प्रमाण पत्रों को रद्द किया जाएगा। इस मामले में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया गया है, जो इस मामले की जांच-पड़ताल करेगी। इस फर्जीवाड़े में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। यह जानकारी पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त (डीसी) अनन्य मित्तल और वरीय आरक्षी अधीक्षक (एसएसपी) किशोर कौशल ने मंगलवार को दी। वे समाहरणालय सभागार में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 2023 से गलत तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनाने का काम शुरू किया गया था। इसमें मटियाबांधी व मालकुंडी के पंचायत सचिव सुनील महतो, मटियाबांधी के वीएलई सपन कुमार महतो, मालकुंडी के वीएलई शिवम दे की सीधी संलिप्तता है। इसके अलावा रांची जिले के बुंडू के त...