सिद्धार्थ, अक्टूबर 9 -- भनवापुर। भनवापुर क्षेत्र के 31 गांवों में बुधवार को एकीकृत टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। शिविरों में एएनएम द्वारा ड्यू लिस्ट के आधार पर 427 बच्चों का टीकाकरण किया गया, साथ ही 179 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच व टीकाकरण संपन्न हुआ। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र मणि ओझा ने ग्राम पेड़ारी मुस्तहकम और डोकम अमया पहुंचकर टीकाकरण सत्रों का औचक निरीक्षण कर एएनएम के कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। इस अवसर पर बीसीपीएम मेराज अहमद, सूर्यदेव सिंह, उर्मिला यादव, सुनीता मौर्य, शकुंतला, कमलावती, ज्योति, किरण आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...