देवरिया, मई 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। एसपी विक्रांत वीर का शुक्रवार को तबादला एक्सप्रेस चला। एक दारोगा को जहां लाइन हाजिर कर दिया गया, वहीं 425 पुलिस कर्मियों का एक साथ स्थानान्तरण कर दिया गया। एक साथ बड़े पैमाने पर हुए स्थानान्तरण के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। जिले में लंबे समय से एक ही थाने पर बहुत से पुलिसकर्मी तैनात थे। एसपी ने सभी की सूची तैयार कराई और 402 पुलिस कर्मियों का एक साथ एक-दूसरे थाने पर स्थानान्तरण कर दिया। साथ ही मईल थाने में तैनात दारोगा अशोक यादव को लाइन हाजर कर दिया गया, वहीं बरहज से शुभम पाठक को सदर कोतवाली में तैनाती दी गई है। जबकि पुलिस लाइन से उप निरीक्षक सुनील पटेल को बनकटा, विवेक कुमार यादव को सलेमपुर, अखिलेश कुमार यादव को भलुअनी, सुरेश चंद्र मिश्र को थाना कोतवाली में तैनाती दी गई है। इसी तरह दीवान अ...