पटना, जून 11 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना में नवनिर्मित डबल डेकर पुल का लोकार्पण किया। 422 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस डबल डेक फ्लाईओवर के शुरू होने से पटना में ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी। खास तौर पर अशोक राजपथ, पटना यूनिवर्सिटी और साइंस कॉलेज के यहां लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी। सीएम नीतीश ने उद्घाटन के बाद कहा कि इस पुल के चालू होने से पटना में यातायात व्यवस्था सुगम होगी। पटना का डबल डेक फ्लाईओवर से कारगिल चौक से साइंस कॉलज होकर पीमसीएच तक कनेक्टिविटी मिलेगी। दो लेयर में बने इस पुल के निचले डेक में पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक 1.45 किलोमीटर लंबा पुल बनकर तैयार है। वहीं, ऊपरी डेक में कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक 2.2 किलोमीटर लंबा पुल बना है। इस फ्लाईओवर को जेपी गंगा पथ से भी जोड़ा जाएगा। इससे गा...