छपरा, अगस्त 31 -- सीटीई में 200 एचएम, डायट सोनपुर में 222 एचएम और पीटीईसी बँगरा में 180 एचटी को किया गया है टैग छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरकारी स्कूलों की पढ़ाई और प्रबंधन को और बेहतर बनाने के लिए छपरा जिले में एक सितंबर से हेडमास्टर व प्रधान शिक्षकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू होगा। यह प्रशिक्षण राज्य शैक्षिक शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी), पटना के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में आयोजित किया जा रहा है। जिले के तीन प्रमुख संस्थानों-सीटीई सारण, डायट सोनपुर और पीटीईसी बँगरा-में अलग-अलग समूहों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीटीई सारण में 200 हेडमास्टर, डायट सोनपुर में 222 हेडमास्टर और पीटीईसी बँगरा में 180 प्रधान शिक्षक को टैग किया गया है। सभी प्रतिभागी 1 सितंबर से 5 सितंबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में शामिल होंगे। कार...