नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- डिफेंस सेक्टर की मल्टीबैगर कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर की कीमत में बुधवार, 31 दिसंबर को 5 प्रतिशत की छलांग लग गई। यह उछाल कंपनी को कोल इंडिया की सहायक कंपनी से मिले 420 करोड़ रुपये के ऑर्डर के बाद देखने को मिली। कंपनी ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी आईडीएल एक्सप्लोसिव्स को कोल इंडिया की सहायक कंपनियों को बल्क एक्सप्लोसिव्स की आपूर्ति के लिए 419.39 करोड़ रुपये का रनिंग कॉन्ट्रैक्ट मिला है। साथ ही, कार्ट्रिज एक्सप्लोसिव्स की आपूर्ति के लिए 1.5 करोड़ रुपये का एक निर्यात ऑर्डर भी प्राप्त हुआ है। कंपनी ने बीएसई के लिए एक फाइलिंग में स्पष्ट किया कि इन ऑर्डरों का कुल मूल्य 4208.96 मिलियन रुपये (करीब 4208.96 करोड़ रुपये) है।हाल में मिले अन्य ऑर्डर इससे पिछले हफ्ते 26 दिसंबर को भी कंपनी ने एक निजी कंपनी से रक्षा मंत्रा...