गया, मई 14 -- सात दिनों से गर्मी बढ़ी हुई है। दो दिनों से मौसम बेहद तल्ख है। जिले में हीट वेव जैसी स्थिति हो गयी है। तीखी धूप और गर्म हवा से घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। दिन के साथ रात में गर्मी से राहत नहीं है। दिन में तीखी धूप व गर्म हवा का कहर है। प्रचंड गर्मी में बुधवार का दिन इस सीजन का सबसे हॉट रहा। अधिकतम पारा 42 डिग्री के पार चला गया। न्यनूतम तापामन भी सामान्य से अधिक। बुधवार को अधिकतम 42.6 और न्यूनतम 27.6 डिग्री रहा। नमी की मात्रा काफी घट गयी है। सुबह में 27 व शाम तक 29 फीसदी रही। बुधवार को सूबे में डेहरी (43.2) के बाद गया ही सबसे गर्म रहा। मंगलवार को अधिकतम 41.7 व न्यनूतम 27.6 डिग्री था । बताया गया कि आर्द्रता कम जाने से मौसम एकदम शुष्क हो रह रहा है। इस वजह से लोगों को बैचेनी ज्यादा हो रही है। गुरुवार को भी भीषण गर्मी से राह...