लखीसराय, जून 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। इस वर्ष जिले में धान की बुआई को लेकर कृषि विभाग पूरी तरह सक्रिय है। बिहार सरकार द्वारा जिले को 42,000 हेक्टेयर क्षेत्र में धान का बिचड़ा गिराने का लक्ष्य दिया गया है। अब तक लगभग 5,000 हेक्टेयर भूमि में बिचड़ा गिराया जा चुका है, और हाल के तीन दिनों में लगातार हुई अच्छी बारिश से कार्य में तेजी आने की उम्मीद है। जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु ने जानकारी दी कि इस बार बिचड़ा गिराने के कार्य को पूरी तरह समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रखंड स्तरीय समन्वयकों, कृषि सलाहकारों और किसानों के बीच बेहतर समन्वय बनाकर कार्य को गति देने पर बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि बारिश के इस अनुकूल मौसम में अधिकतम क्षेत्र में बिचड़ा गिरा दिया जाए, ताकि समय पर धान की रोपनी की जा सके। विभाग ने य...