मिर्जापुर, मई 11 -- मिर्जापुर, संवाददाता। दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 42,558 मुकदमों का निस्तारण किया गया। वहीं दुर्घटनाओं में मृतकों और घायलों के परिजनों को 4.10 करोड़ रुपये का प्रतिकर दिलाया गया। इस दौरान विभिन्न मामलों में 6.64 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। जनपद न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्र, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी संतोष कुमार गौतम और डीएलएसए सचिव विनय आर्या ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर लोक अदालत का शुभारम्भ किए। जनपद न्यायाधीश ने एक आर्बिट्रेशन और एक अन्य मामले का निस्तारण कर 40 हजार 230 रुपये का अवार्ड पारित किए। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना अधिकरण सत्य प्रकाश ने 63 मामलों में 1.71 करोड़ रुपये का मुआवजा दिलाया। डीएलएसए सचिव विनय आर्या ने 389 बैंक ऋण मामलों का न...