मेरठ, जुलाई 1 -- परिषदीय स्कूलों में आज एक जुलाई से 42 स्कूलों की कक्षाएं पेयरिंग वाले स्कूलों में चलेंगी। इसकी सूची बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है। शिक्षकों को भी सूचित कर दिया गया है। पहले दिन की स्थिति बच्चों के स्कूल पहुंचने पर ही पता चलेगी। उन्हें कितनी आसानी पेयरिंग के स्कूल में हो रही है। इस मामले में शिक्षक संघ के शिक्षक नेता भी मॉनिटरिंग करेंगे और शासन को रिपोर्ट भेजेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...