आगरा, जनवरी 20 -- जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमवार को सहायक उप संभागीय परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस संयुक्त रूप अभियान चलाया। इस दौरान स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई। इसमें 42 वाहनों का निरीक्षण किया गया। जिसमें तीन वाहन अनफिट मिले हैं। एआरटीओ ने स्कूल प्रबंध को नोटिस जारी करते हुए 3 दिन के अंदर कमियां सुधारने के निर्देश दिए हैं। एआरटीओ आरपी मिश्र एवं यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह के संयुक्त नेतृत्व में कुल 42 स्कूल वाहनों का निरीक्षण किया गया। जिसमें सात वाहनें अनफिट मिले हैं। जो स्कूली वाहन अनफिट हैं उसमें न तो बीमा, प्रदूषण, परमिट, फर्स्टएड बाक्स, अग्निशामक यंत्र, सी.सी.टी.वी. कैमरा, जी.पी.एस. सिस्टम संचालित नहीं पाए गए। इनके विरुद्ध चालान कार्यवाही करने के साथ ही स्कूल प्रबन्धकों को 03 के अन्दर वाहन फिट कराकर निरीक्षण...