हिन्दुस्तान संवाददाता, दिसम्बर 15 -- यूपी के आगरा में एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव धरैरा में 42 वर्ष पूर्व संपत्ति के विवाद में चचेरे भाई व उसके परिवार के चार लोगों की हत्या में वांछित तीन दोषियों को हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामले के पांच आरोपियों की मृत्यु हो चुकी है। 40 साल पहले हुए दोहरे हत्याकांड के एक दोषी को इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा निचली अदालत के फैसले के खिलाफ अपील लंबित रहने तक जमानत दी गई थी। जमानत के बाद से पिछले 25 वर्षों से कोई नहीं मिल रहा था। अपील की सुनवाई में पेश न होने पर उच्च न्यायालय द्वारा उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए जाने पर पुलिस ने अब दोषियों को खोजा है। इंस्पेक्टर आलोक सिंह ने बताया कि वर्ष 1983 में गांव धरैरा के सुख स्वरूप, उनकी मां कटोरी देवी, पत्नी राजवती, सात वर्षीय ...