समस्तीपुर, अक्टूबर 5 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत मालिकोली गांव निवासी दीपाली साहनी के पुत्र दीपक साहनी (42) का अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया है। परिजन के मुताबिक दीपक साहनी प्रदेश से काम करके अपने घर विजयादशमी के दिन सुबह में लौटा ही था। घोघराहा गांव के समीप रावण दहन कार्यक्रम देखने के लिए वह गया। इसी दौरान देर शाम के बाद भी वह अपने घर नहीं लौटा। लोगों का बताना है कि दुर्गा पूजा के दौरान दीपक साहनी के पुत्र से किसी का विवाद हुआ था। हालांकि दीपक साहनी की पत्नी पूनम देवी ने थाना में आवेदन दिया है जिसमें अपने पति के अपहरण होने की बात कही है। दिए आवेदन में घोघराहा गांव के दो युवक को आरोपित भी किया गया है। वहीं पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ करने की बात कही है। अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच मे...