प्रयागराज, जुलाई 19 -- बीते एक सप्ताह से उतार चढ़ाव के बीच चल रहा गंगा और यमुना का जलस्तर शनिवार को रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर गया। जिले के 16 गांवों और शहरी क्षेत्र के सात मोहल्ले जुलाई में आई बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। इन इलाकों में डेढ़ लाख से अधिक परिवार प्रभावित हैं। शनिवार शाम तक सदर तहसील के दो राहत शिविरों में 42 लोग शरण ले चुके थे। एनी बेसेंट राहत शिविर में 34 लोग और कैंट मैरिज हॉल में कुल आठ लोग पहुंचे थे। गंगा और यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अधिकारियों ने सुबह से ही निरीक्षण शुरू कर दिया। तहसीलदार सदर अनिल पाठक सुबह बघाड़ा क्षेत्र पहुंचे और लोगों को यह समझाते दिखे कि वो सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए तैयार रहें। करीब का राहत शिविर खुल चुका है। वहीं एसडीएम सदर अभिषेक कुमार सिंह ने दारागंज मोरी, सलोरी और राजापुर इलाकों का...