महाराजगंज, नवम्बर 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नई रेल लाइन परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण के मुआवजे में कथित तौर पर 42 लाख रुपये की ठगी के मामले में डीएम संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई जांच में उप भूमि अध्याप्ति विभाग के एक कर्मी समेत कुल तीन आरोपित दोषी पाए गए हैं। एडीएम न्यायिक ने जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अब दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की तलवार लटक रही है। सदर तहसील क्षेत्र के पकड़ी नौनिया निवासी शिकायतकर्ता मोहम्मद उमर ने उप भूमि अध्याप्ति कार्यालय के एक कर्मी व अन्य लोगों पर रेलवे के लिए भूमि अधिग्रहण में मिले मुआवजा में से 42 लाख रुपये की ठगी का गंभीर आरोप लगाया था। बैंक स्टेटमेंट के साथ लिखित शिकायत में बताया था कि आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज नई रेल लाइन के लिए अधिग्रहीत उनकी जमीन क...