आरा, सितम्बर 30 -- पीरो, संवाद सूत्र प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अनुमंडलीय अस्पताल पीरो में पोषाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार को पोषाहार वितरण कार्यक्रम में भोजपुर सिविल सर्जन शिवेन्द्र कुमार सिन्हा, सीडीओ डॉ ए अहमद, जदयू के प्रदेश महासचिव मनोज उपाध्याय और अनुमंडलीय अस्पताल पीरो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शामिल थे। सिविल सर्जन ने कहा कि निश्चय मित्र के रूप में छह माह का राशन देने का संकल्प लिया गया है। मंगलवार को 42 यक्ष्मा पीड़ित मजदूरों को एक माह का राशन दिया गया। जदयू के प्रदेश महासचिव मनोज उपाध्याय ने कहा कि छह माह तक राशन देने का संकल्प लिया गया है। डॉ रवि कुमार ने कहा कि प्रत्येक रोगी को एक माह का राशन प्रत्येक माह के अंत में दिया जाता है। मालूम हो कि पॉकेट खर्च से निश्चय मित्र मरीजों का राशन दे रहे...