गोरखपुर, जुलाई 17 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। जनपद में बुधवार को विभिन्न तहसीलों में 42 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। फिलहाल जांच के दौरान 14 उर्वरकों के नमूने लिए गए। एक प्रतिष्ठान का लाइसेंस निलंबित कर सात को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि मेसर्स बैजनाथ खाद भंडार जरावल (जंगल कौड़िया) अभिलेख न दिखाए जाने पर उर्वरक निबंधन प्रमाण-पत्र निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा मेसर्स अनूप खाद भंडार कैम्पियरगंज अभिलेखों की कमी पर नोटिस, मेसर्स कुबेर खाद भंडार ठुमरी नेवास पाली में उर्वरक का रख-रखाव मानक के अनुरूप न होने पर नोटिस, मेसर्स मौर्या कृषि बीज एवं खाद भंडार दुधरा चौराहा, मेसर्स किसान सेवा केंद्र जयपालपार, मेसर्स भारत खाद भंडार रकोली चौराहा, मेसर्स भोलानाथ खाद भंडार दुधरा चौराहा खजनी पर आरोप है कि प्रोपरा...