नई दिल्ली, मई 3 -- Standard Capital Markets share: बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी के बीच कुछ पेनी शेयर बुरी तरह क्रैश हो गए। ऐसा ही एक शेयर- स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स है। इस पेनी शेयर में करीब 9 फीसदी गिरावट आई और अब कीमत 50 पैसे से भी कम है। हालांकि, सोमवार को एक बार फिर शेयर पर निवेशकों की नजर रहने वाली है। आइए समझ लेते हैं क्यों।कंपनी का बड़ा ऐलान दरअसल, स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने शुक्रवार, 2 मई को घोषणा की कि वह निजी प्लेसमेंट के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी करके Rs.50 करोड़ जुटाएगी। इस स्मॉल-कैप गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) ने 1,00,000 रुपये के अंकित मूल्य वाले 5,000 अनरेटेड, नॉन-लिस्टेड, सिक्योर एनसीडी के आवंटन पर विचार किया और उसे मंजूरी दी। प्रत्येक का इश्यू प्राइस 1,00,000 रुपये है, जो निज...