नई दिल्ली, जुलाई 31 -- Penny Stock: धरन इंफ्रा-ईपीसी के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज बीएसई पर Rs.0.42 प्रति शेयर पर पहुंच गए। इसमें 5% का अपर सर्किट लगा। बता दें कि इस स्मॉल-कैप पेनी स्टॉक में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में में अपर सर्किट लगा है। आज भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद धरन इंफ्रा-ईपीसी के शेयर की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई।शेयरों में तेजी की वजह इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी धरन इंफ्रा-ईपीसी ने हाल ही में घोषणा की कि उसने अपने बकाया वित्तीय दायित्वों के संरचित समाधान के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ एकमुश्त निपटान (ओटीएस) समझौता किया है। धरन इंफ्रा-ईपीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, यह समझौता Rs.4.30 करोड़ के कुल निपटान मूल्य पर किया गया। समझौते के तहत, बकाया राशि के 10% के बराबर Rs.43 ला...