नई दिल्ली, मई 5 -- Penny Stock: स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के शेयर (Standard Capital Markets Ltd) आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 12% तक चढ़ गए थे। इसी के साथ यह शेयर 0.47 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इसका पिछला बंद प्राइस 42 पैसे था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने बीते शुक्रवार को फंड जुटाने की घोषणा की थी।क्या है डिटेल शुक्रवार, 2 मई को घोषणा की कि वह प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी करके Rs.50 करोड़ जुटाएगी। स्मॉल-कैप गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) ने 1,00,000 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5,000 अनरेटेड, अनलिस्टेड, सुरक्षित एनसीडी के आवंटन पर विचार किया और उसे मंजूरी दी। प्रत्येक का इश्यू प्राइस 1,00,000 रुपये है, जो निजी प्ल...