देवघर, दिसम्बर 13 -- देवघर। समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवघर प्रीतिलता किस्कू के नेतृत्व में खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड के निर्देशानुसार खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में धान अधिप्राप्ति योजना के क्रियान्वयन के लिए जिले के सभी स्टेक होल्डरों का एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए नई 4 जी ई-पॉश मशीन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। ताकि स्टेक होल्डरों को नई 4 जी ई-पॉश मशीन से अनाज खरीदारी करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। इस दौरान विभागीय टीम द्वारा सभी स्टेक होल्डरों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवघर द्वारा जिले के सभी 42 पैक्स अध्यक्षों-स्टेक होल्डर...