भदोही, सितम्बर 21 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। अनफिट बसों का संचालन बंदा कराने के लिए एआरटीओ रामसिंह ने कुल 42 स्कूल प्रबंधकों को नोटिस जारी की है। साथ ही चेताए कि बिना पंजीयन किसी स्कूल में बस का संचालन होते जांच में मिला तो सख्त कार्रवाई होना तय है। स्कूली बसों में उतने ही बच्चों को बैठाया जाए जितना मानक निर्धारित किया गया है। आरटीओ विभाग में कुल 495 स्कूली बसों का पंजीयन है। अनफिट और बिना पंजीयन स्कूली वाहनों का संचालन किसी स्कूल में नहीं होना चाहिए। एआरटीओ रामसिंह ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा कुल 42 निजी स्कूल संचालकों को नोटिस भेजा जा चुका है। जिसमें 15 वर्ष पुराने अनफिट वाहनेां के संचालन पर रोक लगाने की चेतावनी दी गई है। बिना पंजीयन वाले बसों का भी संचालन नहीं कराने की हिदायत दी गई है। बिना फिटनेस सड़कों पर दौड़ रही स्कूली वाहनों पर परि...