उन्नाव, मई 16 -- उन्नाव, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत रहे सेवानिवृत शिक्षकों को 42 दिन बाद भी पेंशन और फंड नसीब नहीं हुआ हैं। विभाग की लापरवाही के कारण अभी तक अधिकांश शिक्षक फंड और सभी रिटायर शिक्षक पेंशन के लाभ से वंचित हैं। जिले में 31 मार्च को 62 शिक्षक रिटायर हुए थे। इसमें 36 अधिवर्षता आयु सेवानिवृत्ति, 19 स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति और सात एनपीएस सेवानिवृत्त शिक्षक शामिल है। 21 रिटायरमेंट शिक्षकों का अभी तक केवल फंड भुगतान हो पाया है, जबकि 34 शिक्षक भुगतान के लिए बीएसए और लेखा के चक्कर काटते घूम रहे हैं। सेवानिवृत्त शिक्षकों की पत्रवलियां ब्लॉक से लेकर मुख्यालय तक लंबित किए जाने के कारण संबंधित देयक का लाभ देने में अब तक देरी की गई। पत्रावलियों के लंबित होने के कारण फंड भुगतान के अलावा पेंशन के लिए आवश्यक पीपीओ नंबर जारी होने...